विदेश

Pakistan : दक्षिणी सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना, 12 लोगों की मौत…11 घायल  – Utkal Mail


 इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले के उपायुक्त अहमद फवाद शाह ने मीडिया को बताया कि खैरपुर के बाबरलोई बाईपास इलाके के पास एक यात्री वैन और कार की आपस में टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से पांच ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। अधिकारी ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर है। अधिकारी के मुताबिक यात्री वैन सुक्कुर से खैरपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही कार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। 

रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में ड्रोन के मलबे से 2 की मौत 
मॉस्को। दक्षिणी रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में गुरुवार को वायु रक्षा बलों द्वारा एक ड्रोन को मार गिराए जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर कहा, परिचालन सेवाओं द्वारा मलबे से दो लोगों के शव बरामद किए गए – एक पुरुष और एक महिला।” उन्होंने कहा कि एक बच्चा अभी भी मलबे के नीचे फंसा हो सकता है। ग्लैडकोव ने कहा कि ड्रोन को बेलगोरोड शहर के पास पहुंचने पर मार गिराया गया। एक आवासीय इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई और मलबा गिरने से कम से कम दो लोग घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें : लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे पर आग लगने से पार्किंग का कुछ हिस्सा ढहा, कमरे में कैद हुई घटना…VIDEO


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button