विदेश

इजराइल से लौटने के इच्छुक भारतीयों का पहला समूह गुरुवार शाम को रवाना होगा – Utkal Mail


यरूशलम। फलस्तीनी चरमपंथी आतंकवादी समूह हमास के साथ देश में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहला चार्टर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार शाम को रवाना होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इजराइल में मौजूद 230 भारतीय बृहस्पतिवार को रात 9 बजे विमान से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर भारत के लिए रवाना होंगे। हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने सात अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। 

ऐसे में भारत लौटने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए इस चार्टर विमान की व्यवस्था की गई है। भारतीयों से इसके बदले कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उनकी वापसी का खर्च सरकार वहन करेगी। सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास ने विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली सूची ईमेल से भेज दी है। यह भी कहा गया कि अन्य पंजीकृत लोगों की सूची बाद की उड़ानों के लिए भेजी जाएगी। दूतावास का यह पोस्ट उसी सोशल मीडिया मंच पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संदेश के बाद आया है। जयशंकर ने बुधवार को ‘‘ऑपरेशन अजय’’ शुरू करने की घोषणा की थी।

 जयशंकर ने लिखा था, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर विमान और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और हित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’ इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दूतावास आपकी सुरक्षा और हित के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।’’

ये भी पढ़ें:- Indian Idol 11: श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने की शुभदीप दास की तारीफ, बोले- ‘आपकी परफॉर्मेंस देखने लायक है…’


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button