IND vs PAK World Cup 2023 LIVE : रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पाकिस्तानी टीम करेगी पहले बल्लेबाजी…शुभमन गिल का वर्ल्ड कप डेब्यू – Utkal Mail
अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने शनिवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीले रंग के समंदर में तब्दील नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला जिसका परिणाम उनके पक्ष में रहा। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह ईशान किशन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के फैसले पर कहा कि पिच बहुत अच्छी दिखायी दे रही है जिस पर चेस करना ज्यादा मुनासिब होगा। शाम को ओस भी खेल पर असर डालेगी। उधर, बाबर आजम की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आसमान में छाये बादलों के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शकों का गगनभेदी शोर मैच के रोमांच को और बढाएगी।
भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ
टॉस से पहले अरिजीत ने किया परफॉर्म
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बॉलीवुड सिंगर्स की परफॉर्मेंस हुई। हालांकि इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। मैदान में अरिजीत सिंह, सुनिधी चौहान और शंकर महादेवन ने परफॉर्म किया।
1:25 PM : टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची…देखें तस्वीरें
1:10 PM : कुछ देर बाद शुरू होगा टॉस
कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा।
सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक-अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंचे
वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक और अनुष्का शर्मा भी शनिवार सुबह पहुंचे। अनुष्का को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया।
अहमदाबाद में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, एक लाख से ज्यादा दर्शक देखेंगे मैच
अहमदाबाद में आज भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 11 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं। स्टेडियम में आज एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखेंगे। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ है।
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा, सचिन संग दिए पोज…देखें VIDEO