पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकड़ ने कहा, सभी पंजीकृत दल लड़ सकेंगे चुनाव – Utkal Mail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने स्पष्ट किया है कि चुनाव आयोग में पंजीकृत सभी राजनीतिक दल आगामी चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। काकड़ का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
पीटीआई प्रमुख इमरान खान जेल में हैं और विशेषज्ञ उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाए जाने की आशंका जता रहे हैं। काकड़ ने शुक्रवार को पेशावर में मीडिया से कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के साथ पंजीकृत किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव में भाग लेने से रोकने के पक्ष में नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘ईसीपी के साथ पंजीकृत प्रत्येक पार्टी अपने उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करने की हकदार है।’’ चुनाव आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान में अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें:- ‘यह तो सिर्फ शुरुआत है, ‘हम हमास को तबाह कर देंगे…’ इजरायल के PM नेतन्याहू ने दी चेतावनी