GT vs SRH IPL 2025 : गुजरात ने बनाए 224 रन, गिल और बटलर ने खड़ा किया स्कोर – Utkal Mail

IPL 2025, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदरबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन बनाए। शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगा 76 रन बनाए। जोस बटलर ने भी 3 चौके और 4 छक्के जड़ 64 रन बटोरे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन, राहुल तेवतिया ने 6 और राशिद खान बिना खाते खोले आउट हो गए। जबकि 6 रन बनाकर शाहरुख नाबाद रहे। गुजरात ने दमदार बल्लेबाजी कर सनराइजर्स हैदरबाद को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया।
(खबर अपडेट की जा रही है)
यह भी पढ़ें:- तेंदुए की दहशत : चारा लेने जा रहे दंपती पर वन्यजीव का हमला, जिला अस्पताल में रेफर