शारदीय नवरात्रि : इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी मां जगदम्बा, बन रहा है बेहद शुभ संयोग – Utkal Mail
हरदोई, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को पूरे दिन तैयारी का दौर चला। घरों से लेकर मंदिरों तक साफ-सफाई का दौर चला तो वही पूरे दिन बाजारों में खासी रौनक रही। पूजा सामग्री से लेकर फलाहार की दुकानों में खासी मारामारी रही। शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो रहे हैं जो पूरे 9 दिन यानी 23 अक्टूबर तक चलेंगे।
इन दिनों देवी माता के 9 स्वरूप देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। बड़ी संख्या में साधक इन दिनों उपवास रखकर देवी माता की पूजा अर्चना करते हैं और घरों से लेकर मंदिरों में विधिवत स्थापना व कलश पूजन के साथ व्रत का शुभारंभ किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को घट स्थापना के साथ देवी माता के व्रत का दौर शुरू हो जाएगा। इस विशेष पर्व को लेकर फलों से लेकर मेवा तक और पूजा सामग्री से लेकर अन्य सामग्री के जमकर खरीदारी की गई। मंदिरों में साफ सफाई का दौर चला और देवी माता की विशेष पूजा अर्चना के लिए तैयारी चली।
शहर के प्रमुख मंदिर देवी दुर्गा देवी मंदिर, श्री श्रवण देवी मंदिर, श्री हरदोई बाबा मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, जय शिव भोले बाबा मंदिर, बाबा सिद्धनाथ मंदिर, काली माता मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जोरदार ढंग से तैयारी चली।
हाथी पर सवार होकर आएंगी माता
शारदीय नवरात्र रविवार को प्रारंभ हो रहे हैं। इस बार माता हाथी पर सवार होकर आएंगी। यह बहुत ही शुभ होता है। इससे भक्तों के कष्ट दूर होंगे और उन पर कृपा बरसेगी। 23 अक्टूबर तक नवरात्रि का व्रत रहेगा। यह जानकारी राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी पं. मैथिली शरण शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि महावीर पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र व वैघ्रति योग है। जिसमें चित्रा नक्षत्र पूरे दिन सायं 6.43 बजे तक है। ऐसी स्थिति में कलश स्थापना केवल मध्यान्ह अभिजित मुहूर्त 11.36 बजे से 12.24 बजे के मध्य उचित रहेगा।
ये भी पढ़ें -श्रीअन्न स्वास्थ्य के लिए लाभदायक : विनोद सोनकर