भारत
वैया मॉभलिंचिंग मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक, मुआवजे की मांग
गोमिया ( बोकारो) गोमिया प्रखंड के ससबेडा़ में धवैया हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक सीपीआई नेता इफ्तेखार महमूद की अध्यक्षता में हुई! बैठक एक सुर में घटना की निंदा किया गया तथा इसके खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय 10 लाख मुआवजा दिलाने पर बल देने का निर्णय लिया गया! वक्ताओं ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है! मृतक इमरान अंसारी एक सामाजिक व्यक्ति था जिसकी हत्या एक साजिश के तहत लोगों के द्वारा किया जो काफी निंदनीय है, मृतक पर जो आरोप लगाया गया वह बिल्कुल निराधार है! वक्ताओं ने इसकी जाँच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही! बैठक में मई माह में महुआटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेर पंचायत सिमराबेडा में दो आदीवासी युवक की हत्या मामले पर चर्चा हुई! कहा कि घटना के लगभग पांच माह बीतने के बाद भी पुलिस उसके हत्यारे को नहीं खोज पाई है, जिससे पुलिस भी सवालिया निशान खड़ा होता है! कहा कि इस मामले को लेकर भी प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर दो आदीवासी युवक के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया जाएगा! वही सर्वदलीय कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल 13 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलने तथा इसके बाद जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया! बैठक के उपरांत मरहूम इमरान अंसारी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई!
बैठक में सीपीआई के जिला सचिव पंचानन महतो, जिप सदस्य डा. सुरेन्द्र राज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, सीपीएम के राकेश कुमार, राजद के अरुण यादव, मौजीलाल महतो, सोमर मांझी, देवानंद प्रजापति, मुकुंद साव, राजेश करमाली,सुरेश प्रजापति, अशरफ अंसारी, जीतू सिंह, आदीवासी मुलवाली अधिकार मंच अनिल कुमार हांसदा, मो. मोइन, अभय सिन्हा, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे!