कुष्ठाश्रम में जिला पत्रकार संघ द्वारा नूआंखाई भेटघाट आयोजित
बरगढ़- समाज के अति निम्न, अवहेलितों, निष्पेसित वर्ग कुष्ठ रोगीयों के उत्थान के लिए प्रयास कि दिशा में विगत 15 वर्षों से बरगढ़ जिला पत्रकार संघ जिले के विभिन्न कुष्ठाश्रमों में रह रहे कुष्ठरोगियों के साथ अपना वार्षिकोत्सव को नूआँखाई भेटघाट के रुप में मनाता आ रहा है। इस वर्ष संघ की ओर से बरगढ़ निकटस्थ मुंडापाड़ा स्थित कुष्ठाश्रम प्रागंण में उक्त अनोखा उत्सव मनाया गया । संघ के अध्यक्ष नासीर खान कि अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बरगढ़ जिला योजना बोर्ड अध्यक्ष एवं बरगढ़ विधायक देवेश आचार्य मुख्य अतिथि के रुप मे योगदान कर पत्रकार संघ के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की तथा संघ का यह कार्य अन्यों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही। सम्मानित अतिथि के रुप में सरदार प्रीतम सिंह ने योगदान कर समाज के सामर्थ्य वर्गों को इस अति निम्न वर्ग के लिए इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे मुख्य स्रोत में शामिल करने का आह्वान किया। साथ ही सभा में बतौर मुख्य वक्ता विशिष्ट समाजसेवी जगदीश लुहा ने योगदान कर जिला पत्रकार संघ के 15 वर्षों से कुष्ठाश्रमवासीयों के उत्थान हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर निमंत्रित अतिथि के रुप में आदर्श शिक्षक वीरेंद्र कुमार बेहेरा ने उपस्थित होकर समाज के सभी वर्ग के साथ साथ अवहेलित वर्ग के लिए पत्रकारों द्वारा किए गए आयोजन को न्यारा एवं प्रेरणादायक बताया। मौके पर साहित्य साधक अशोक कुमार पुजाहारी, आदर्श पार्षद रीना महापात्र, समाजसेवी बाबलु राव, आदर्श सरपंच पुष्पांजली कलता एवं प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश पंड़ा को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्यतम अतिथि बीजद नगर अध्यक्ष किशोर मिश्र, समाजसेवी दिलीप सावंडीया, समाजसेवी रिंकेश मिश्र, दिवाकर माझी, चित्रसेन विश्वाल, आशू कवि जटाधारी प्रधान, आनंद महापात्र, जोगेश जोजो कमेड़ी लेखक रंजन सागर, अधिवक्ता गोपाल चंद्र षडंगी, निष्ठा परिवार की रंजीता महाराणा, संकेत अठघरा, हरिबंधु मुगरी,अनिरुद्ध नायक, मनोरंजन भोई, भोजराज राउत, बलदेव साहू, शिक्षक नेता सुरेंद्र साहू, अध्यापक किचक सूना, जान न्यूटन सिं, नरेंद्र नायक, खडिया कलसा, आदि प्रधान, बुद्धदेव प्रधान, मुकेश पुटा, प्रेमानंद पटेल,रमाकांत पटेल प्रमुख उपस्थित थे। मौके पर कुष्ठाश्रमवासी महिला पुरुष एवं बालकों को कंबल,लुंगी, साड़ी, गंजी, गमछा आदि वस्त्र प्रदान कर उचित भोजन की व्यवस्था की गई। संघ संपादक बिपिन बिहारी दाश द्वारा सभा संचालन करने पर सभा शेष होने पर सह-संपादक मो. असलम ने धन्यवाद अर्पण किया।