टेक्नोलॉजी

प्रवीण योजना से प्रवीण बनेंगे माध्यमिक के छात्र, आत्मनिर्भर बनाने के शुरू हो रहा है व्यावसायिक कोर्स – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: छात्र जीवन में ही आत्मनिर्भरता के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को विभिन्न विधाओं में कौशल विकास किया जाएगा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। अगला शैक्षिक सत्र आरंभ होने से पूर्व स्कूलवार सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है, जो विद्यार्थी व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े जिस विषय को पढ़ना चाहेंगे। उन्हीं विषयों की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।

केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के अनुसार माध्यमिक छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन पाठ्यक्रमों की शुरूआत की जा रही है। पाठ्यक्रमों की रुपरेखा तैयार हो चुकी है और इसे कक्षा 9 से ही पढ़ना अनिवार्य होगा। इससे 12 वीं के बाद ड्रॉप आउट करने वाले छात्र बेरोजगार न होकर स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे। प्रवीण योजना के तहत इन पाठ्यक्रमों को आरंभ किया जा रहा है। प्रदेश के 1100 माध्यमिक विद्यालय, जहां अभी व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों में नए सिरे से व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिस विद्यार्थी की जिस ट्रेड में रुचि होगी, उसका उसी ट्रेड में नामांकन किया जाएगा।

853 माध्यमिक विद्यालयों मेँ चल रहा है कोर्स

समग्र शिक्षा के तहत 853 माध्यमिक विद्यालयों में पहले से व्यावसायिक शिक्षा का कोर्स संचालित किया जा रहा है। वहीं 892 सहायता प्राप्त एवं राजकीय स्कूलों में करीब एक दशक पूर्व शुरू हुई पुरानी व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा मुहैय्या कराई जा रही है।

इन विषयों की होगी पढ़ाई

टेक्सटाइल डिज़ाइन, स्पोर्ट्स एण्ड फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, आईटी एण्ड आईटीईएस, ट्रांसपोर्टेशन एण्ड लॉजिस्टिक और वेयर हाउस, हेल्थ केयर, कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग, टेलीविज़न टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल मार्केटिंग रिटेल, सिक्यूरिटी, इलेक्ट्रिकल वर्क, पावर, सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन, मोबाइल रिपेयरिंग, टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, फोटोग्राफी, तथा गारमेंट डिज़ाइन और डेकोरेशन, रेडियो विषय शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः LIVE Suicide: मर्दों के बारे में कोई तो बात करों…कोई आदमी नहीं बचेगा, पति के सुसाइड पर जानें क्या बोली पत्नी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button