Ratan Tata death : रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन को लेकर बनाई थी फिल्म 'ऐतबार', खर्च किए थे करोड़ों रुपये…जानें फिर क्या हुआ? – Utkal Mail

मुंबई। भारत में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। वैसे तो उन्हें उद्योगपति के तौर पर जाना जाता है लेकिन रतन टाटा ने एक बॉलीवुड फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। रतन टाटा ने वर्ष 2004 में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। उन्होंने टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘ऐतबार’ बनायी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु और सुप्रिया पिलगांवकर की अहम भूमिका निभायी थी।
फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म ऐतबार वर्ष 1996 में प्रदर्शित अमेरिकन फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी। फिल्म ऐतबार में अमिताभ ने एक ऐसे प्रोटेक्टिव पिता का किरदार निभाया था, जो बेटी को उसके सनकी और खतरनाक बॉयफ्रेंड से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। यह फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। रतन टाटा को काफी कसान हुआ था। इस फिल्म के बाद रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इस तरह ‘ऐतबार’ रतन टाटा की बनाई गई पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ऐतबार में रतन टाटा ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे। लेकिन फिल्म फ्लॉप हुई और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ गया।
ये भी पढ़ें : Ratan Tata: अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन में रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, सचिन तेंदुलकर ने दी श्रद्धांजलि