UP T-20 League : हारा कानपुर, नोएडा को मिली पांचवीं जीत – Utkal Mail
कानपुर, अमृत विचार। कप्तान नितीश राणा के 86 रनों की नाबाद पारी और भुवनेश्वर कुमार के तीन विकटों की बदौलत नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी नोएडा की टीम ने अलमास शौकत और नितीश राणा के अर्धशतकों की बदौलत 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। नोएडा सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लीग में कानपुर की यह चौथी करारी हार है।
यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को नोएडा ने टॉस जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कानपुर टीम की शुरुआत खराब रही। अंश यादव के साथ ओपनिंग करने आए सौरभ दुबे मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें कैच करा दिया। 7वें ओवर में कुनाल त्यागी ने समीर रिजवी (37) को क्लीन बोल्ड कर दिया। 14वें ओवर में जब टीम का स्कोर 101 रन पहुंचा था तो किशन की पांचवीं गेंद पर अंश यादव (32) ने ओशो मोहन को कैच दे दिया। 16वें ओवर पर नमन तिवारी की गेंद पर अक्शदीप नाथ (31) एलबीडब्ल्यू हो गए। 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर प्रांजल सैनी (6) ने आदित्य शर्मा को कैच दे दिया। 19वें ओवर पर भुवनेश्वर कुमार ने प्रशांत चौधरी (8) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अंतिम ओवर में किशन की गेंद पर संदीप तोमर (40) ने प्रशांत वीर को कैच थमा दिया। कानपुर सुपर स्टार ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भुवनेश्वर ने तीन, किशन ने दो, नमन और कुणाल ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरे नोएडा के बल्लेबाज अलमास शौकत व सामर्थ सिंह ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। छठवें ओवर पर सामर्थ सिंह (18) विनीत पंवार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। दूसरे विकेट के लिए अलमास व कप्तान नितीश राणा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में रिषभ राजपूत की गेंद पर नोएडा के अलमास शौकत (55) ने विकेट कीपर समीर रिजवी को कैच दे दिया। हालांकि इस समय तक टीम का स्कोर 132 रन पहुंच चुका था। इसके बाद विकेट कीपर आदित्य शर्मा क्रीज पर आए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने छक्का मारकर टीम को आठ विकेट से मैच जिता दिया। नितीश ने 46 गेंदों पर 10 चौके व छह छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। वहीं, आदित्य शर्मा 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें -कानपुर में बोले मंत्री नंदी – ‘भारत’ का मुकाबला नहीं कर सकते नकली अंग्रेज