भारत
चेन्नई के पास ईएमयू के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं – Utkal Mail
चेन्नई। चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। दक्षिणी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया, “अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली एक खाली ईएमयू बेपटरी हो गई।” उन्होंने घटना के संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। ईएमयू का इस्तेमाल स्थानीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं