विदेश

अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की मौत  – Utkal Mail


लेविस्टन। अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में एक व्यक्ति ने बुधवार रात को दो जगहों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी। संदिग्ध अभी फरार है और प्राधिकारियों ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न जाने की अपील की है।

इस घटना से राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोलीबारी में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

लेविस्टन पुलिस ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया था कि वे स्कीमेंगीस बार और एक ‘बोलिंग एले’ स्थल पर गोलीबारी की घटना से निपट रहे हैं। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।

पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया सड़कों को खाली करिए ताकि आपातकर्मी अस्पतालों तक पहुंच सकें।’’ शेरिफ कार्यालय ने कहा, ‘‘हम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जांच पूरी होने तक दरवाजे बंद रखने का आग्रह करते हैं।’’ मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है। 

ये भी पढ़ें:- भारत के साथ अपने मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करना चाहता है आयरलैंड


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button