भारतीय मूल के कनाडाई व्यक्ति पर पुलिस पर हमला करने समेत 16 आरोप – Utkal Mail
टोरेंटो। कनाडा के ओंटेरियो प्रांत में एक वाहन चोरी की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों पर मिर्च का स्प्रे करके मौके से भागने की कोशिश करने वाला भारतीय मूल का एक व्यक्ति 16 आरोपों का सामना कर रहा है। ब्रैम्पटन के रहने वाले राजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर गिरफ्तारी के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करने, वाहन चोरी जैसे विभिन्न आरोप हैं।
‘पील रिजनल पुलिस’ ने 11 अक्टूबर को एक बयान में बताया था कि छह अक्टूबर को मिसिसॉगा में जब अधिकारी एक होटल के पार्किंग क्षेत्र में खड़े एक वाहन की जांच कर रहे थे जिस पर फर्जी लाइसेंस नम्बर प्लेट लगा होने का संदेह था, तब वाहन चालक राजबीर सिंह (24) ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की तथा पुलिस के एक वाहन सहित अन्य गाड़ियों को क्षति पहुंचायी।
पुलिस ने कहा कि बाद में उक्त व्यक्ति ने वहां से पैदल ही भागने और एक अन्य वाहन की चोरी करने का प्रयास किया और अधिकारियों द्वारा पकडो जाने पर उसने उन पर मिर्च का स्प्रे का इस्तेमाल किया। ‘पील रिजनल पुलिस’ के ‘स्ट्रेटेजिक टैक्टिकल इनफोर्समेंट प्रोग्राम’ के अधिकारियों को व्यक्ति को पकड़ने में मामूली चोट लगी और उनका पैरामेडिकल कर्मियों ने वहीं पर उपचार किया। पुलिस ने बयान में कहा कि इन 16 आरोपों के अलावा राजबीर सिंह पर पिछले साल की पांच अलग अलग घटनाओं को लेकर भी आरोप है।
ये भी पढ़ें:– SCO देश एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करें, अंतरराष्ट्रीय कानून का सख्ती से करें पालन : S. Jaishankar