हल्द्वानी: शरद पूर्णिमा में करें ये उपाय…सोई किस्मत जाग न जाए तो कहना..! – Utkal Mail
हल्द्वानी, अमृत विचार। हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का बेहद खास महत्व माना जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था और शरद पूर्णिमा ही वो दिन है जब चंद्रमा 16 कलाओं से सुसज्जित होकर पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है। इस साल यह पावन दिन 28 अक्टूबर दिन शनिवार यानी कल पड़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन अगर कुछ उपायों को किया जाता है तो जीवन में आ रही हर समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
होगी पैसों की किल्लत दूर
अगर आप काफी समय से पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं, तो शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करें साथ ही उन्हें 5 कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं।
समृद्धि में चाहिए वृद्धि
इस दिन तुलसी माता की पूजा करना बेहद शुभ और फलदायी माना गया है। इस शाम तुलसी मां की पूजा करें और उनके सामने घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अच्छी सेहत
अमृत वाली खीर जरूर खाएं। इसके लिए इस रात खीर बनाकर उसे छत पर या आसमान के नीचे रख दें। इसके बाद दूसरे दिन सुबह उस खीर को खाएं। मान्यतानुसार, शरद पूर्णिमा पर खीर का यह उपाय करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है।
नौकरी और व्यापार में मुनाफा
नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए भी उपाय कर सकते हैं। इसके लिए इस दिन मां लक्ष्मी और हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं। इस दिन ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में धन लाभ का योग बनता है।