बारिश के मौसम में कूलर की चिपचिपाहट से हो परेशान तो ये रामबाण उपाय करते ही बन जायेगा काम, जाने पूरी डिटेल्स… – Utkal Mail

बारिश के मौसम में कूलर की चिपचिपाहट से हो परेशान तो ये रामबाण उपाय करते ही बन जायेगा काम, जाने पूरी डिटेल्स, गर्मी से राहत दिलाने वाले पंखों ने अब हमें उमस से परेशान कर दिया है! बारिश का मौसम आते ही घरों में चिपचिपाहट बढ़ जाती है. ऐसे में लोग तो AC की ओर भागते हैं, लेकिन हर किसी के घर में AC नहीं होता. अगर आपके घर में कूलर है तो भी आप उमस से राहत पा सकते हैं.
यह भी पढ़े : – 5G की दुनिया एकतरफा राज़ करने आ गया OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त फोटू क़्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने किचन के दो चीजों की मदद से कूलर की ठंडी हवा को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं. ये तरीका आसान है और आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़े : – Raider के मार्केट में आतंक मचा रही Hero मोटर्स की बेमिशाल बाइक, देखे दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज…
पहला तरीका है बर्फ का इस्तेमाल. फ्रिज से कुछ बर्फ के टुकड़े निकालें और उन्हें कूलर की पानी की टंकी या बर्फ वाले डिब्बे में डाल दें. बर्फ हवा में मौजूद नमी को सोख लेगी और ठंडी हवा को और ठंडा बनाएगी. इससे आपको घर के अंदर चिपचिपाहट से राहत मिलेगी.
दूसरा तरीका है नमक का इस्तेमाल. जानकारों की मानें तो बर्फ के साथ थोड़ा सा नमक मिलाने से ठंडक और बढ़ाई जा सकती है. नमक बर्फ को और ज्यादा ठंडा कर देता है, जिससे हवा और भी ज्यादा ठंडी होकर बाहर निकलती है. तो जरा सी मेहनत से आप अपने कूलर की ठंडी हवा का मजा दोगुना कर सकते हैं.