IND Vs ENG, World Cup 2023 LIVE : भारत के तीन विकेट गिरे, कोहली-गिल-श्रेयस OUT – Utkal Mail
लखनऊ। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है। इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में तीन विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
रोहित शर्मा को DRS ने बचाया
तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए। रोहित को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया, जो सफल रहा। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है। रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 5 रन पर हैं।
- भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है। श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों कैच कराया।
- भारत को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।
- भारत का पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया। गिल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए
टीमें…
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीते हैं और वह इस मैच में विजय हासिल करके जीत का सिक्सर लगाना चाहेगी। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर भी पहुंच जाएगी। वहीं इंग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है।
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर! शाकिब ने माना, विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन