मनोरंजन

‘भेड़िया’ वरुण धवन ने दी एक तेजतर्रार परफॉर्मेंस

मुंबई

जी सिने अवॉर्ड्स लेकर आ रहा है, एक ऐसा शो जिसने अपनी शुरूआत से ही सिनेमा में उत्कृष्टता का जश्न मनाया और कई चमकते सितारों, फिल्म मेकर्स और टेक्नीशियनों के प्रेरणादायक सफर को सम्मानित किया है।  सितारों से सजी इस शाम में इंडस्ट्री के सबसे चहेते सितारों ने कुछ होश उड़ा देने वाली परफॉर्मेंस दी, वहीं आकर्षक एवं करिश्माई एक्टर वरुण धवन ने मिर्ची लगी तो, पलट – तेरा हीरो इधर है, ठुमकेश्वरी, अपना बना ले, जंगल में कांड और पंजाबन सॉन्ग जैसे गानों पर अपने जबर्दस्त एक्ट से मंच पर आग लगा दी।

इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद वरुण धवन मंच पर होस्ट आयुष्मान खुराना के साथ शामिल हो गए क्योंकि उनके पास बी-टाउन के नए पैरेंट्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए एक स्पेशल प्रेजेंट था। वरुण ने बड़े मसखरे अंदाज में केसरिया गाने के बोल दोबारा लिखे, जिसमें उन्होंने एक मम्मी के रूप में आलिया के नवजात शिशु के साथ उनके संघर्षों को सामने लाया और इसे देखकर चारों तरफ हंसी की बहार छा गई। जहां वरुण ने यह बोल लिखे थे, वहीं इस शाम के होस्ट, एक्टर एवं सिंगर आयुष्मान खुराना ने इसे आलिया के लिए गाया।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button