World cup 2023 : भावनाओं को काबू में रखना मेरे खेल का अहम हिस्सा, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर बोले विराट कोहली – Utkal Mail
नई दिल्ली। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विराट कोहली ने कहा कि अपनी भावनाओं को काबू में रखकर शांतचित बने रहना उनके खेल का अहम हिस्सा है। कोहली ने रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
From the city of Joy 🌆
On his 35th, he got to his 4⃣9⃣th ODI ton 🔝
Surreal and RAW emotions: “𝙊𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙞𝙘” with man of the moment – Virat Kohli 👌👌#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA
WATCH 🎥🔽 – By @28anand
— BCCI (@BCCI) November 6, 2023
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,मैं हमेशा अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को काबू में रखना चाहता हूं। यह मेरे खेल का अहम हिस्सा है। इसलिए मैच से पहले मैं इसको लेकर सचेत रहता हूं। यह अलग बात है कि तेंदुलकर का बधाई संदेश अभी उनकी आंखें नम कर सकता है। इसके अलावा वह तब अभिभूत हो गए थे जब आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया था।
ये भी पढ़ें : IND vs SA : ’49 या 50, घी थाली में ही गिर रहा है..नजर मत लगाना’, किंग कोहली के शतक पर बोले रवींद्र जडेजा
कोहली ने कहा,मैं लंबे समय से रोहित के साथ खेल रहा हूं लेकिन मैंने उसे कभी इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं देखा। कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने तब शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। उन्होंने कहा,‘‘उनका सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी क्योंकि इतने वर्षों में आप 140, 145 और 150 किमी की रफ्तार से की जाने वाली गेंदों का सामना करने के अभ्यस्त हो जाते हैं। आपको केवल चुनौती का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए।
कोहली ने कहा,हम इतने वर्षों तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते रहे हैं लेकिन उसे दिन वह हम पर हावी हो गए थे। इसे स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है। वह हम सभी के लिए एक सबक था। हम यह सोचकर मैच नहीं खेल सकते कि हमें अतीत में मिली हार का बदला लेना है।
ये भी पढ़ें : World cup 2023 : ‘हमारा फोकस खेल पर, विरोधी टीम के बारे में नहीं सोच रहे’, सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी को लेकर चिंतित नहीं विक्रम राठौड़