विदेश

पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला, चली गोलीबारी… पुलिस कांस्टेबल घायल – Utkal Mail


 डेरा स्माइल खान। पाकिस्तान के शहर डेरा इस्माइल खान में स्थित पुलिस थाने पर संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पाकिस्तानी समाचारपत्र द न्यूज ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार सशस्त्र आतंकवादियों ने रविवार देर रात पुलिस स्टेशन पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों और हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई। 

करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में पुलिस कांस्टेबल वहीद गुल घायल हो गए। उन्हें टैंक के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद आतंकवादी इलाके से भाग गये। जिला पुलिस अधिकारी टैंक इफ्तिखार अली शाह तुरंत पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्धों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

इससे पहले, शुक्रवार को डीआई खान के टैंक अड्डा इलाके में एक पुलिस वैन को निशाना बनाया गया। इसमें करीब छह लोग मारे गए और दो पुलिसकर्मियों सहित 30 से अधिक घायल हो गए। वाहन डेरा इस्माइल खान शहर में इजाज शहीद पुलिस लाइन से कुलाची तहसील की ओर जा रहा था जब उस पर रिमोट-नियंत्रित विस्फोट से हमला किया गया। 

पाकिस्तान पिछले साल से आतंकवाद की विकट चुनौती का सामना कर रहा है, क्योंकि हाल ही में आतंक और हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) ने अक्टूबर में जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि सुरक्षा बलों ने 2023 के पहले नौ महीनों में करीब 386 कर्मियों को खो दिया, जो आठ साल का उच्चतम स्तर है। 

ये भी पढ़ें:- पुराना पीठ दर्द मस्तिष्क से उत्पन्न होता है तो तेजी से ठीक होने में मदद मिल सकती है : अध्ययन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button