खेल

World Hockey Ranking : भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज, इंग्लैंड को पछाड़ा – Utkal Mail


नई दिल्ली। हांगझोऊ एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठे नंबर पर पहुंच गई । भारत अब इंग्लैंड से ऊपर 2368 . 83 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है।

भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों से पहले आठवें स्थान पर थी। हांगझोऊ में भारत ने कांस्य पदक जीता और रांची में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में अपराजेय रहते हुए खिताब हासिल किया। भारतीय टीम पिछले साल भी एफआईएच प्रो लीग के दौरान रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंची थी। नीदरलैंड रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है। बेल्जियम चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर है।

भारतीय टीम रांची में 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर खेलेगी । इसमें उसका सामना जर्मनी, न्यूजीलैंड, जापान, चिली , अमेरिका, इटली और चेक गणराज्य से होगा। 

ये भी पढ़ें : सुनील छेत्री ने अब तक तय नहीं की संन्यास लेने की तारीख, बोले- मुझे खुशी है कि मैं यहां हूं, यह मेरे लिए बोनस पीरियड है…




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button