खेल

World Cup 2023 : श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने कहा- विश्व कप में फ्लॉप शो के लिए बाहरी साजिश जिम्मेदार  – Utkal Mail


कोलंबो। मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार की सुबह भारत से लौट आई । उसे बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया। खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा, मुझे दो दिन का समय दीजिये। फिर सब कुछ बता दूंगा। यह बाहरी साजिश का परिणाम है।

उन्होंने कहा, मैं बहुत दुखी हूं। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन ईकाई को बर्खास्त कर दिया लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया । बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की। 

न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेटर हेनरी निकोल्स पर गेंद से छेड़खानी के आरोप 
वेलिंगटन। टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को इस सप्ताह एक घरेलू क्रिकेट मैच में गेंद से छेड़खानी का दोषी पाया गया है और उन पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है । टीवी फुटेज में दिखा कि निकोल्स की केंटरबरी टीम और आकलैंड के बीच प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान उन्होंने गेंद को खुरचा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ निकोल्स पर आचार संहिता की धारा 1 . 15 के नियम 3 . 1 के उल्लंघन का आरोप है। उन्होंने प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान यह नियम तोड़ा।’’ सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं की गई है। निकोल्स इस महीने के आखिर में बांग्लादेश दौरा करने वाली कीवी टीम का हिस्सा हैं। 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली की मानसिक मजबूती उसे बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है, विवियन रिचर्ड्स ने की तारीफ 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button