पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज लीक मामले की सुनवाई फिर की स्थगित – Utkal Mail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ राजनयिक गोपनीय दस्तावेज लीक मामले की सुनवाई शुक्रवार को 14 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में मुकदमे की सुनवाई की। खान 26 सितंबर से इस जेल में बंद हैं। उन्हें अटक कारागार से अडियाला जेल में स्थानांतरित किया गया था।
खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक बयान में कहा, “अडियाला जेल में, राजनयिक गोपनीय दस्तावेज लीक मामले की सुनवाई बगैर दलीलें सुने 14 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।” खान (71) पर पिछले साल मार्च में अमेरिका में वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजे गए एक राजनयिक दस्तावेज को लीक करने का आरोप है। उन्हें इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढे़ं- पाकिस्तान की अंतरिम सरकार और आईएमएफ समीक्षा वार्ता में बैकअप उपायों पर सहमत