भारत
रोटारी स्कूल में ड़ाक टिकट प्रदर्शनी तथा फैंसीड्रेस प्रतियोगिता
बरगढ़-छात्रों में बीच डाक टिकट संग्रह के शौक को बढ़ावा देने की मंशा से बरगढ़ रोटारी पब्लिक स्कूल में एक डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। स्कूल के अध्यक्ष गजेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित उक्त ड़ाक टिकट प्रदर्शनी में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद झांकर बतौर मुख्य अतिथ योगदान करने पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता विश्ववनाथ मिश्रा द्वारा भारतीय नारी, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड जैसे विभिन्न देशों की कला संस्कृति से जुड़ी ड़ाक टिकटों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विशेष रुप से घोड़ा एवं अन्य पशु पक्षियों के चित्र समेत ड़ाक टिकट प्रदर्शित किया गया। स्कूल के अकादमिक अध्यक्ष गोविंद दाश ने योगदान कर अपने संबोधन में छात्रों को टिकट संग्रह की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महत्व के विषय में जानकारी दी। मौके पर वरिष्ठ नागरिक संघ के संपादक केदार मिश्र, तुलसी चरण दाश, अशोक पशायत उपस्थित थे। वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन गोविंद दाश और रोटेरियन वीरेंद्र शतपथी उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कुमारी सुल्ताना बेगम व सुचरिता साहू के साथ स्कूल की शिक्षिका सुषमा सिंह व जयश्री रथ ने विचारक की भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम का संचालन रूपश्री पंडा व अनुसूया मलिक ने किया। ममता मेहर, रत्न मंजरी पंडा, निहारिका मिश्र, श्रेया पुजारी, श्रेयांशी देवता ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।अंत में ममता मेहर ने सभी को धन्यवाद दिया।