भारतशिक्षा

बाल दिवस पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मेरा मन छात्राओं ने उकेरी चाचा नेहरु की आकर्षक तस्वीर

वाडीह (बेरमो) : प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में सोमवार को बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई । जिसके बाद छात्रा पूनम कुमारी के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसके बाद यहां अध्ययनरत विभिन्न वर्ग के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत की । कार्यक्रम के दौरान शिपा हयात ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक कविता प्रस्तुत किया । जबकि खुशबू ने शिक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत की । रेखा ने संथाली गीत पर पारंपरिक वस्त्र पर एक नृत्य की । वहीं सीमा एंड ग्रुप, निशा कुमारी एंड ग्रुप, सुप्रिया ग्रुप की ओर से प्रस्तुत सामूहिक नृत्य की खूब तारीफ हुई । जबकि कई छात्राओं ने पंडित नेहरु पर भाषण दिए । इसके अलावा वर्ग नवम व दशम के कई छात्राओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के तस्वीर को अपने कलम से उकेरी । यहां मासूम कुमारी, साक्षी कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, पूनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, रिया कुमारी आदि ने फ्लैक्स बोर्ड पर चाचा नेहरु के एक से बढ़कर एक तस्वीर को कलम से स्कैच की । यहां प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी ने बाल दिवस की महत्ता व कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि मानव जीवन में बालपन बहुत सुखद समय होता है । प्राचार्य ने कहा कि बचपन वह समय है जहां रोने की ना कोई वजह ना हंसने का कोई बहाना था । क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वह बचपन का जमाना था ।यहां प्रवीण कुमार रजवार, आनंद महतो, प्रवीण कुमार, पूनम कुमारी, शशि कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति थी

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button