भारत
रेनबो पब्लिक स्कूल में शिशु दिवस आयोजित
बरगढ़-जिले के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक रेनबो पब्लिक स्कूल बरगढ़ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आज बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोहेला कालेज के सेवानिवृत्त अध्यक्ष एवं जीव विज्ञान के जाने-माने प्राध्यापक डा. सौभाग्य प्रधान ने योगदान कर छात्रों को शिशु दिवस के महत्त्व के बारे में समझाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सुदर्शन बारिक द्वारा स्वागत भाषण दिये जाने पर शिक्षिका सुल्ताना बेगम ने दिया धन्यवाद अर्पण किया। मौके पर अध्यक्ष हिमांशु शेखर मेहर और संपादक चंदना रथ ने अभिभावकों से बच्चों की प्रतिभा विकास के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। बाद में छोटे छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए स्थानीय गांधी पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं मिनती पधान व प्रियंका साहू ने जज की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।