भारत

बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन कल से, 25 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल – Utkal Mail


कोलकाता। भारत की कई प्रमुख हस्तियों सहित 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के साथ-साथ राजनीतिक लोगों के बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के सातवें संस्करण में हिस्सा लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, बांग्लादेश और फिजी शामिल हैं। 

भारत की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, अंबुजा नियोतिया और हीरानंदानी समूह के अधिकारियों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन के बीजीबीएस-2023 में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई), कपड़ा, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, परिवहन तथा शहरी बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, कृषि, पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा। 

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के इस साल के बीजीबीएस में हिस्सा लेने की उम्मीद है। संजीव गोयनका, संजीव पुरी, पूर्णेंदु चट्टोपाध्याय, हर्षवर्द्धन नेवतिया और सज्जन जिंदल जैसे उद्योगपति भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।’’ उन्होंने बताया कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। 

ये भी पढे़ं- अमित शाह ने लगाया आरोप- कहा केसीआर भ्रष्टाचार में देश में सबसे आगे

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button