हेल्थ
बलांगीर मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर
बलांगीर (अनिल मोदी) : सुदपाडा बलांगीर रोड़ रेल्वे स्टेशन के पास न्यू लाइफ अस्पताल के सामने शहर के प्रतिष्ठित वेपारी हरीचंद सन्तोष मोदी परिवार द्वारा संचालित राम कृष्ण डेंटल क्लिनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर सुमन गर्ग (मोदी) प्रमुख ने दांत चेक कर फ्री में दी दवा और लगाया गया दांत परीक्षण शिविर डॉक्टर बोले- बड़ी बीमारी से बचने के लिए साल में दो से तीन बार बिना किसी परेशानी के भी डेंटिस्ट की लेनी चाहिए सलाह निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लगभग ५० जनों का व परीक्षण कर उचित परामर्श देकर दवाइयां वितरित की गयीं।
शिविर में मुख्य रूप से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ उपस्थित रहीं। शिविर में परीक्षण दौरान समाज में दंत रोगों पर जागरूकता की कमी होने के कारण मुंह के कैंसर तक की बीमारियां बढ़ने का कारण बताया गया। राम कृष्ण डेंटल क्लिनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर सुमन गर्ग (मोदी)
बताया कि साल में दो से तीन बार बिना किसी परेशानी के भी अपने दंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। धन्यवाद देते हुए कहा कि आज समाज में हर वर्ग को दांत की समस्याएं हैं। उपचार कराकर बड़े खतरों से बचा जा सकता है। इस में मारवाड़ी समाज के पदाधिकारी और सदस्यो, पत्रकारों समेत शहर के बहु आम जनों ने इस शिविर का लाभ उठाया । कार्यकर्म में प्रेस क्लब सभापति अरुण मिश्र, गोपबंधु सत्पथी, पूर्ण चंद्र पंडा, अशोक नंद, रामविलास शर्मा, बजरंग अग्रवाल, रेड क्रॉस परामर्श दाता राम नारायण दास, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के मीडिया प्रभारी पत्रकार पवन अग्रवाल समेत बहु सदस्यो ने योग दान दिया।।
संतोष मोदी ने कहा कि भविष्य मे हमेशा इसी तरह संस्थान द्वारा निशुल्क शिविर लगते रहेंगे।