भारत
राजस्थान: अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान का आगाज गुरुवार से – Utkal Mail
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक माह के ” पंचतीर्थ स्नान ” का आगाज एकादशी 23 नवम्बर से होगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। पवित्र पुष्कर सरोवर पर अजमेर प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका, सिविल डिफेंस तथा एसडीआरएफ ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
धार्मिक स्नान के पहले दिन एकादशी पर अलसुबह पवित्र सरोवर में स्नान किया जाकर , दिनभर दानपुण्य कर , भगवान ब्रह्माजी के दर्शन का क्रम चलेगा। पुलिस ने भीड़ के आगमन को देखते हुए सरोवर मार्ग की ओर बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया है , जो पांचों दिन प्रभावित रहेगा।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- आज की भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी विरोधी