Pakistan : मेरी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी…बुशरा बीवी के पूर्व पति ने इमरान खान पर लगाया गंभीर आरोप, खटखटाया अदालत का दरवाजा – Utkal Mail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपनी पत्नी बुशरा बीबी को लेकर चर्चा में हैं। बुशरा के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने इमरान और बुशरा के खिलाफ धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप लगाया है और कोर्ट में केस दर्ज करवाया है। खावर का कहना है कि अध्यात्म की आड़ में इमरान मेरी गैर मौजूदगी में घर आते थे और घंटों समय गुजारते थे। इमरान की वजह से ही उनकी शादी टूटी।
खावर फरीद मानेका ने इस्लामाबाद ईस्ट सीनियर सिविल जज कुद्रतुल्लाह की अदालत में धारा 34 (सामान्य इरादा), 496 (वैध शादी के बिना धोखाधड़ी से शादी) और धारा 496 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, मामले की सुनवाई के दौरान मनेका ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 200 (शिकायतकर्ता की जांच) के तहत बयान भी दर्ज करवाया है।
बता दें कि हाल ही में खावर को भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिली है। उन्होंने बयान में एक बार फिर दोहराया कि इमरान खान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी। इसके बाद अदालत ने मामले में तीन गवाहों- इस्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य अवन चौधरी, मुफ्ती मुहम्मद सईद और लतीफ को नोटिस जारी किया है। इन तीनों को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। दरअसल, अवन और सईद ने यह निकाह करवाया था और लतीफ, खावर के घर के कर्मचारी था।शिकायत में खावर ने अदालत से आग्रह किया कि इमरान और बुशरा को न्याय के हित में कानून के अनुसार बुलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए।
खावर फरीद मानेका ने आगे कहा, इमरान खान देर रात बुशरा को फोन करते थे। बुशरा को बातचीत के लिए अलग कॉन्टेक्ट नंबर और मोबाइल फोन भी दिए गए थे। ‘इमरान और बुशरा ने 2018 में निकाह किया’ खावर ने कहा, 14 नवंबर, 2017 को बुशरा से तलाक हो गया था। इमरान और बुशरा ने व्यभिचार का जघन्य अपराध किया है और दोनों ने 1 जनवरी, 2018 को निकाह कर लिया।
ये भी पढ़ें : कैदियों की अदला-बदली! हमास के बाद इजराइल ने 36 फिलिस्तीनियों को रिहा किया, बस के वेस्ट बैंक पहुंचते ही लगे अल्लाह हू अकबर के नारे