व्यवहार आधारित सुरक्षा(बीबीएस) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बोकारो – बोकारो इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबन्धक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) ए झा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) डी आर टोप्पो, महाप्रबंधक (टीबीएस) एस के सिंह, वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) आर पी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे.
आरम्भ में आर पी गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ए झा ने व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) की महता पर प्रकाश डाला. श्रीमती टोप्पो ने प्रतिभागियों को बीबीएस को अपनाते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का सन्देश दिया.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एस के सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीबीएस ऑब्जर्वर के कार्य करने के गुणों, उनके कार्य करने के तौर तरीकों, कार्यस्थल पर डाटा कलेक्ट करने तथा डाटा को बीबीएस ऑब्जर्वर कार्ड में भरने के बारे में विस्तार से बताया. द्वितीय सत्र में प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) राजेश कुमार ने कर्मियों को बीबीएस ऑब्जर्वर कार्ड में भरे गए डाटा को ऑन लाइन फीड करने तथा नियर मिस पोर्टल के बारे में बताया.