भारत
Telangana Election Voting: प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का किया आह्वान – Utkal Mail
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया। तेलंगाना में 119 सीट वाली विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक मतदान होगा, वहीं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।
मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं।’’ उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की।
ये भी पढें- Telangana Election Voting Live: तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 2290 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला