भारत

चंडीगढ़: कांग्रेस का प्रतिभा खोज अभियान, युवाओं को पार्टी से जुड़ने का मौका – Utkal Mail


चंडीगढ़। कांग्रेस ने ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ नाम से प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का चयन कर इन्हें संगठन से जोड़ा जायेगा। पार्टी ने इस अभियान को लेकर बकायदा एक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। अभियान के तहत युवा ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर प्रवक्ता और सोशल मीडिया कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें – BSF महानिदेशक ने कहा- अभी तक स्पष्ट नहीं कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम क्यों तोड़ा  

कांग्रेस ने इस तरह का अभियान सबसे पहले मध्यप्रदेश में शुरू किया था तथा इसके तहत लगभग तीन हजार युवाओं को जोड़ा गया है। अब हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत की गयी है। अभियान जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान तथा अभियान के लिये प्रदेश संयोजक नियुक्त किये गये मृनाल पंत ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से की गई है, जिसका नाम ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ रखा गया है। इस अभियान के जरिए कांग्रेस साक्षात्कार, समूह चर्चा के माध्यम से प्रदेश, जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर सोशल मीडिया कार्यकर्ता और मीडिया विभाग में प्रवक्ताओं की नियुक्ति करेगी।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत उन पढ़े लिखे, पेशेवर और आम लोगों को भी प्रदेश कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना केरियर बनाने के अवसर मिलेंगे जो विभिन्न कारणों से अभी तक अपनी प्रतिभा का न तो प्रदर्शन कर सके हैं और राजनीति से जुड़ पाये हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक माह में प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया कार्यकर्ता, कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, आरटीआई एक्टिविस्ट, स्ट्रीट प्ले टीम आदि जिम्मेदारियों के लिए युवाओं की चयन प्रक्रिया पूरी कर लेगी।

इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मृणाल पंत ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है। लगभग तीन हजार लोगों को इस प्रक्रिया के माध्यम से पार्टी से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का दूसरा राज्य है जहां ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ अभियान शुरू किया गया है।

इस दौरान कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना, एआईसीसी संयोजक एहसान शेख, पूर्व विधायक लहरी सिंह, हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा, जयदीप धनखड़, केवल ढींगरा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, कार्यालय सचिव विजय रैना आदि भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – AI सिस्टम्स और टूल्स से नौकरी में ज्यादा कर पाएंगे ‘मानवीय’ पहलू पर ध्यान केंद्रित 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button