कांग्रेस का आरोप- BRS सरकार ‘पसंदीदा’ ठेकेदारों को 'रायथु बंधु' निधि वितरित करने की बना रही योजना – Utkal Mail

हैदराबाद। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस ‘रायथु बंधु’ योजना से अपने ‘पसंदीदा’ ठेकेदारों को ‘अवैध तरीके’ से 6,000 करोड़ रुपये का बड़ा भुगतान करने की योजना बना रही है, जबकि राज्य में आदर्श आचार संहिता अब भी लागू है। राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता नौ अक्टूबर को लागू हुई और यह मतगणना की तारीख तीन दिसंबर तक बरकरार रहेगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित और यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज को सौंपे गए एक ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने आग्रह किया कि राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया जाए कि आचार संहिता लागू रहने के दौरान वर्तमान बीआरएस सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग न करे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर. रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘बीआरएस सरकार के केवल दो-तीन तक और रहने की संभवना है।’’
ये भी पढ़ें – लद्दाख: आठ घंटे के भीतर दो बार भूकंप आया, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं