सेल, आर.एस.पी. में सेवानिवृत्ति – पूर्व कर्मचारी सशक्तिकरण कार्यशाला ‘रोशनी’ आयोजित
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के एच.आर.डी. केंद्र में 11 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्ति पूर्व
कर्मचारी सशक्तिकरण कार्यशाला ‘रोशनी’ का आयोजन किया गया। महा प्रबंधक (कार्मिक-
वर्क्स), श्री धीरेंद्र मिश्र ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। मंच पर महा प्रबंधक (कार्मिक),
श्री जी.आर.दाश भी उपस्थित थे। विशेष रूप से अधिकारियों सहित 32 कर्मचारी नवंबर 2022
के महीने में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सत्रों में अंतिम निपटान देय राशि और वित्तीय सुरक्षा योजना, आसान अंतिम निपटान के लिए
प्रक्रिया, सेवानिवृत्ति के बाद जीवन के एक नए चरण में सहज जीवन यापन के लिए
मानसिकता, अच्छे स्वास्थ्य सुनिश्चित करने, शरीर और दिमाग की भलाई और सक्रिय
नियोजित जीवन से सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन में सुचारू और तनाव मुक्त जीवन की
सुविधा के लिए आई.टी. के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों को शामिल किया गया ।
सत्र विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लिया गया, जैसे महा प्रबंधक (कार्मिक), श्री
जी.आर.दाश, उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री आर.आर.षडंगी, उप महा प्रबंधक
(एस.पी.-2), श्री वी.एस.सहोता, सहायक महा प्रबंधक (सी.एण्ड आई.टी.), श्री वी.पी.आर्य,
ए.सी.एम.ओ. (चिकित्सा), डॉ. शिवलकर, सहायक प्रबंधक (टी.एस.), श्री एच.के.साहू और
सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री डी.के.दास।
प्रारंभ में श्री जी.आर.दाश ने सभा का स्वागत किया और वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक), श्री राजीब
मुखर्जी ने श्रम निरीक्षक, श्री के.पंडा और कार्मिक कल्याण टीम के साथ कार्यशाला का संचालन
किया।