शिक्षा

बोकारो में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के लिये शिक्षा विभाग ने कसी कमर

जिला शिक्षा पदाधिकारी  प्रबला खेस ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों, छात्र एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत किया तथा कार्यशाला के उददेश्य के बारे में बताया।  खेस ने सम्बोधन में कहा कि तम्बाकू के सेवन की आदत जनस्वास्थ्य के लिये एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है। तम्बाकू के दुष्परिणाम के प्रति युवाओ में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग व सीडस संस्थान के द्वारा तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर बोकारो जिला के पांच सरकारी व पांच गैर सरकारी स्कूल को तम्बाकू मुक्त माडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले के 553 स्कूलो को तम्बाकू मुक्त बनाया जा चुका है  जिला परामर्शी द्वारा बताया कि इस गाईडलाइन के अनुसार अब किसी भी शैक्षिक संस्थान के चहार दिवारी से लेकर 100 यार्ड यानी लगभग 300 फिट के दायरे कोई भी तम्बाकू उत्पाद की दुकान नही होना चाहिए। उन्होने बताया कि अभी तक कुल 553 स्कूल को तम्बाकू मुक्त बनाया जा चुका है जिसका स्वयं मूल्यांकन फार्म विद्यालय द्वारा जमा किया जा चुका है परन्तु आज के प्रशिक्षण में सभी को बताया गया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिये जो 9 बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है उसमें जो छोटी छोटी कमियां देखने को मिली है उन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है इसके बारे में बताया गया । जैसे कोटपा-2003 की धारा 6बी का बोर्ड ( तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड) संस्थान के मुख्य द्वार पर लगा हो। स्कूल के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव से सम्बन्धित पोस्टर लगा हो। 100 यार्ड पर यलो लाईन रेखा खीच कर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र लिखा जाना है। जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा कहा गया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दिशा निर्देशों का अनुपालन यदि बोकारो जिला के किसी भी विद्यालय द्वारा नही किया जायेगा तो आने वाले दिनों में जिला स्तरीय अनुमण्डल स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता वाला विद्यालय का भी चालान किया जा सकता है।
 सोमिल रस्तोगी* ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आने वाले भविष्य की चिन्ता करते हुए युवाओं और अवयस्को को तम्बाकू की लत से दूर रखा जाये। इसके लिये तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दिशा निर्देशों का सख्ती के सभी संस्थानों में लागू करना होगा। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डा हरे कृष्णा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में बोकारो जिला के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग से मो० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो, सभी चयनित सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के प्राचार्य व छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button