Jaane Jaan Teaser : करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है मूवी – Utkal Mail
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नज़र आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म का टीजर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर में करीना एक अंधेरे कमरे में हाथ में माइक लिए पुराना गाना ‘आ जाने जान’ गाती हुई नज़र आ रही हैं।टीजर में जयदीव अहलावत एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। विजय वर्मा पुलिस की कार से निकलते दिख रहे हैं।
हालांकि उन्होंने वर्दी नहीं पहनी। विजय वर्मा के साथ करीना काफी खुश दिख रही हैं। जाने जान को सुजॉय घोष के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से ली गई है। ‘जाने जान’ 21 सिंतबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : National Film Awards 2023 : कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ को नहीं मिला अवॉर्ड, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा?