एमसीएल जागृति महिला मंडल द्वारा 14 महिलाओं और बेटियों को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त प्रमाणपत्र प्रदान
बुर्ला दि:22.11.2022 : एमसीएल जागृति महिला मंडल द्वारा जागृति महिला मंडल सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र,जागृति विहार, बुर्ला में अपने स्ववलंबन परियोजना के तहत 6 महीने की सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी गई थी। 14 महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया । यह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब इन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिससे वे अब खुद का बिजनेस कर सकेंगी यानी सिलाई केंद्र खोल सकेंगी। इतना ही नहीं सिलाई उद्योग से संबंधित कई कंपनियों में जॉब भी कर सकेंगी।
जागृति महिला मंडल एक कार्यक्रम के दौरान 6 महीने तक सिलाई की ट्रेनिंग लेने वाली 14 बेटियों और महिलाओं को जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि बेहुरा द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रमाणपत्र पाकर प्रशिक्षणाथियों में खाफी उत्साह दिखाई पडा । मंडल द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की परियोजना भविष्य् में भी जारी रखने हेतु कार्यरत रहेगा ।
उक्त् सिलाई केंद्र की श्रीमती मेकला सेलवान ने संचालक का दायित्व् निभाया जबकि जागृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती बिनीता सिंह एवं संयुक्तत सचिव श्रीमती अलका मेहरा एवं अन्यं कार्यकत्ताओं तथा सदस्या्ओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्ना हो सका ।