इंग्लैंड की महिला क्रिकेटरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, पुरुष टीम के बराबर होगी मैच फीस – Utkal Mail
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने देश की महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को पुरुषों के समान में फीस देने का फैसला किया है। इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच वेतन के अंतर को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की सिफारिश ‘इंडिपेंडेंट कमीशन फॉर इक्विटी इन क्रिकेट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में की थी। दो महीने पहले प्रकाशित की गई इस रिपोर्ट में इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच भेदभाव को उजागर किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्लैंड के पुरुष खिलाड़ियों को सीमित ओवरों के मैच के लिए जितना वेतन मिलता है महिला खिलाड़ियों को उसका केवल 20.6 प्रतिशत वेतन ही मिलता है। ईसीबी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ इस सप्ताह से शुरू होने वाली टी-20 श्रृंखला में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गाउल्ड ने कहा,‘‘ हम सभी चाहते हैं कि क्रिकेट महिला खिलाड़ियों की पहली पसंद बने।
ये भी पढ़ें : Durand Cup 2023 : मोहन बागान के सामने एफसी गोवा की चुनौती, फाइनल में पहुंचने की होगी कोशिश