अच्छी खबर! BSNL यूजर्स को अब मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, जाने पूरी डिटेल्स… – Utkal Mail

अच्छी खबर! BSNL यूजर्स को अब मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, जाने पूरी डिटेल्स, अगर आप BSNL यूजर हैं तो आपके लिए ये खुशखबरी है. भारत संचार निगम लिमिटेड से जुड़े ग्राहकों को अगस्त से ही हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा मिलना शुरू हो जाएगी. फिलहाल BSNL ने ट्रायल के आधार पर जोधपुर के 12 मोबाइल टावरों पर 4G सर्विस चालू कर दी है.
यह भी पढ़े : – Viral Video: छात्र का कमाल का जुगाड़ कूलर से ले रहा फ्रिज के काम, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो…
अगस्त तक जिले के बाकी 300 मोबाइल टावर भी 4G इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएंगे. फिलहाल जिन मोबाइल टावरों पर 4G इंटरनेट डिवाइस लगाए गए हैं, उनके आसपास रहने वाले लोगों को हाई मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिल रही है. जोधपुर के साथ-साथ बाड़मेर और पाली में भी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का ट्रायल चल रहा है.
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: बंदे ने बाइक के अनूठे जुगाड़ से जोता खेत, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…
नेटवर्क अपडेट के साथ गांवों को जोड़ने की पहल
अपने नेटवर्क को अपडेट करने के साथ-साथ BSNL उन गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने का काम कर रही है, जहां आजादी के बाद से किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं पहुंचा है. इस पहल के तहत मोबाइल जेसी टेक्नोलॉजी की मदद से इन गांवों को भी मोबाइल कनेक्टिविटी दी जाएगी.
इन जिलों में चल रहा है ट्रायल
BSNL के नेटवर्क के महाप्रबंधक बीएसएनएल एन राम बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर के 12 मोबाइल टावरों पर 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा का ट्रायल किया जा रहा है. अगस्त में जिले के कई और मोबाइल टावर भी हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएंगे.
विश्नोई ने बताया कि जिन मोबाइल टावरों पर 4G स्पीड के उपकरण लगाए गए हैं, उनमें से दस अकेले जोधपुर में हैं. उन्होंने बताया कि शहर में जलजोग सर्किल, प्रताप नगर, अखलिया सर्किल, चौपासनी 17/18 सेक्टर, बीएसएनएल कॉलोनी, मोती चौक, माणा चौक, बाटी बाड़मेर के 6 टावर और पाली के 10 टावर हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ेंगे. बाड़मेर और पाली समेत जोधपुर में भी 4G हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट का ट्रायल छह मोबाइल टावरों पर चल रहा है. जोधपुर, बाड़मेर और पाली में इंटरनेट ट्रायल के अच्छे नतीजे मिले हैं.
अब तक नेटवर्क ना पहुंचने वाले गांवों को भी कवरेज
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 4G के उपकरणों को 5G में बदला जाएगा. इससे पहले 58 गांवों में टावर लगाए गए थे. BSNL के महाप्रबंधक ने बताया कि 4G हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा से पहले बीएसएनएल ने बीकानेर जिले के 58 गांवों में पहली बार मोबाइल टावर लगाए थे. इन गांवों में पहले किसी भी मोबाइल कंपनी का टावर नहीं था.
उन्होंने बताया कि 4G मोबाइल टावरों की खास बात ये है कि ये मेड इन इंडिया बेस पर बने हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मोबाइल टावर और उपकरण अब देश में ही बनाए जाएंगे. इसके बाद आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेलीकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी-डॉट के पार्टनरशिप वाले संघ ने स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इन उपकरणों को संयुक्त रूप से विकसित किया है.