दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के दसवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा किट प्रदान
दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 में 19 नवंबर 2022 को स्कूल परिसर में आयोजित
समारोह में दसवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा किट वितरित की गई । दीपिका महिला संघति की
उपाध्यक्षाएँ, श्रीमती हिरण्मयी शतपथी, श्रीमती समापिका साहू, डॉ. (श्रीमती) सुष्मिता दास
समारोह में विशिष्ट अतिथि थीं। इस अवसर पर महा प्रबंधक (सी.एस.आर.), सुश्री मुनमुन मित्रा,
सहायक महा प्रबंधक (सी.एस.आर.), श्री टी.बी.टोप्पो, सचिव (डी.एम.एस.), सुश्री नमिता महापात्र,
प्रशासक, डी.आई.एस.एस., श्री एस.के.मिश्र, हेडमास्टर (डी.आई.एस.एस.), श्री एस.सामल,
डी.एम.एस. के शासी निकाय के सदस्य, स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व संक्षिप्त मूल्यांकन – I परामर्श सत्र में गणमान्यों ने छात्रों को परीक्षाओं में कठिन और गहन
अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के महत्व को करियर की
पायदान के रूप में समझाया और उनसे स्कूल के नाम को बनाए रखने के लिए अच्छी तैयारी करने का
आग्रह किया। नियमों के साथ परीक्षा के नए पैटर्न की संक्षिप्त रूपरेखा भी बताई गई। छात्रों को समय
प्रबंधन और परीक्षा प्रश्नपत्र हल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके टिप्स भी दिए
गए।
इस साल कुल 47 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डीआईएसएस में कक्षा
1 से 10 में नामांकित 675 से अधिक छात्र हैं। इस स्कूल में छात्रों को न केवल मुफ्त शिक्षा प्रदान की
जाटी है, बल्कि छात्रों को किताबें, प्रतियां, स्कूल बैग जैसे अन्य आवश्यक सामान भी प्रदान किए जाते
हैं। नियमित और शीतकालीन यूनिफार्म, जूते और साथ ही पौष्टिक मध्याह्न भोजन भी दिए जाते हैं ।
वर्ष 2016 में इस स्कूल के छात्रों का पहला बैच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा –
10 बोर्ड में उपस्थित हुए और शत प्रतिशत उत्तीर्ण भी हुए