मनोरंजन

जानिए आखिर क्यों मिथुन दा से डरकर रोने लगे थे Shakti Kapoor, बोले मेरे बाल काटकर मुझे घंटो तक करते रहे टॉर्चर – Utkal Mail


Shakti Kapoor Viral: जानिए आखिर क्यों मिथुन दा से डरकर रोने लगे थे Shakti Kapoor, बोले मेरे बाल काटकर मुझे घंटो तक करते रहे टॉर्चर। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर अपने बहतरीन अभिनय की वजह से आज भी लाखो दिलो पर राज कर रहे है.लेकिन इन दिनों वह अपने अभिनय के वजह से नहीं बल्कि अपने निजी जिंदगी से जुड़े एक बयान की वजह से सुर्खियों में नजर आ रहे है। आपको जानकारी के लिए बता दे की शक्ति कपूर ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी कॉलेज लाइफ का एक किस्स्सा सुनाया था जिसमे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे और उन्होंने उनकी जमकर रैगिंग भी ली थी. जिससे वह इतने डर गए थे की उन्होंने हाथ जोड़कर मिथुन से माफ़ी मांगी थी। आइए जानते है पूरी बात। …

जानिए कब की है ये बात

शक्ति क कपूर ने बताया की बात उस समय की है जब रवि की बहन की शादी विनोद खन्ना के परिवार में हुयी थी और वह उससे मिलने गए थे। जहाँपर उन्होंने विनोद खन्ना, राकेश रोशन और राजेश रोशन के साथ एक पांच सितारा होटल में डिनर किया। और हॉस्टल की और निकल पड़े. जैसे ही मैंने हॉस्टल में एंटर किया तो मैंने देखा एक शख्स कसरत कर रहा था. वो मिथुन थे. उन्होंने राकेश रोशन से मुलाकात की और मुझसे पूछा की क्या तुम बियर पिओगे।

यह भी पढ़े: युवा दिलो को खूब भा रही Hyundai की यह सेडान कार, भर-भर कर दिए है ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स, जाने वेरिएंट और कीमत

मिथुन चर्कवर्ती ने ली थी रैगिंग

image 359

उसके बाद मैने मिथुन ने कहा नहीं मैं शराब नहीं पीता. तो फिर उन्होंने मेरे बाल पकड़े और कहा-मैं तुम्हारा सीनियर हूं. और मुझे पकड़कर एक कमरे में ले गए और अपने दो दोस्तों को बुला लाए. उन्होंने कमरे की लाइट ऑफ कर दी और शक्ति के चेहरे पर स्पॉटलाइट मारते हुए कहा-तुम्हें बियर पीनी है? फिर सबने कहा तुम कॉलेज में हीरो बनकर आये थे, तो चलो आज हमको मजा चखते है।

यह भी पढ़े: इस जुगाड़ के आगे फैल है सारे आईडिया, अब आसानी से डाल सकते है सुई में धागा, देखिए जबरदस्त जुगाड़

बुरी तरह से काट दिए थे मेरे बाल

उसके बाद उन्होंने मेरी रैगिंग करते समय मेरे बालो को काट दिया उसके बाद मैं बिलकुल बंदरों की तरह दिख रहा था. मैं रोने लगा और उनके पैर छुए. वो मुझे स्विमिंग पूल तक ले गए और 40 उठक बैठक लगाने को कहा. मैं रोने लगा तो उन्होंने ये सब रोक दिया. ऐसा था हमारा मजेदार किस्सा।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button