खेल
ओडिशा राज्य वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
ओडिशा राज्य वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन बहरमपुर में किया गया है जिसमें सुंदरगढ़ जिला की ओर से राउरकेला के 8 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 3 लड़कियां 5 लड़के थे। लड़कीयों में बिपशा दास ने जुनियर कैटगरी में दुसरा स्थान ओर सिनियर लड़कियों के 87किलो ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं देवाशीष डे ने जूनियर कैटगरी में 81किलो क्लास में दुसरा स्थान प्राप्त किया।कोच बासुदेव बनर्जी, मैनेजर विक्रम सवाई,के देख रेख में बच्चों ने प्रतिक्षण लिया।इस कामयाबी पर ओरिजनल पावर क्लब के ओपी सिंह की ओर से बच्चों को शुभकामनाएं एवं कोच ओर मैनेजर जी को धन्यवाद दिया साथ ही वेट लिफ्टिंग को सुंदरगढ़ जिला में ओर विकसित करने के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन ओपी सिंह ने दिया