शिक्षा
आयुष मेला को छात्र छात्राओं ने निकाला प्रभात फेरी
नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में 26 नवंबर से प्रारंभ होने वाले दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय आयुष मेला की सफलता को ले शुक्रवार को विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाला । उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेंक में प्रधानाध्यापक हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल विभिन्न गली मुहल्ला में भ्रमण किया । इस दौरान बच्चों ने आयुष मेला से होने वाली जानकारी साझा करते हुए निरोग रहने के फायदे से जुड़ी नारा लगाते चल रहे थे । वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी को नावाडीह बीडीओ संजय शांडिल्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर जगह जगह होर्डिंग लगवा रहे है । डा कामेश्वर महतो ने बताया कि आयुष मेला में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीण उठा सकते है । मेला में विभिन्न रोग के चिकित्सक भी रहेंगे । मेला की विशेषता पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी पद्वति से इलाज, योग शिक्षकों द्वारा रोग का इलाज, मधुमेह उक्तरक्तचाप का मुफ्त इलाज के अलावा गठिया, दमा, कमजोरी का इलाज एवं दवाई का मुफ्त वितरण किया जाएगा । डा महतो ने कहा कि आज इलाज काफी महंगा हो गया है । साधारण व्यक्ति को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । किन्तु यह मेला ग्रामीणों को निरोग रखने के लिए मील का पत्थर साबित होगा । साथ ही कम खर्च में निरोग रहने की जानकारी दी जाएगी । यह भी बताया कि कई बीमारी का इलाज नियमित योग करने मात्र से ठीक करना संभव है ।