हेल्थ

बीएसपी द्वारा महामाया माइंस में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा लौह अयस्क खदान समूह द्वारा सीएसआर विभाग के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ 24 नवम्बर, 2022 को महामाया खदान क्षेत्र में किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 179 लोगों ने जांच करवाया। जिसमें 138 वयस्क व्यक्ति तथा 41 बच्चे शामिल थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा 21 गांवों में नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की कड़ी में अब दल्ली राजहरा लौह अयस्क खदान समूह के क्षेत्र में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पहला शिविर 24 नवम्बर, 2022 को महामाया माइंस में आयोजित किया गया। इस शिविर से महामाया खदान के 7 गांव की जनता लाभान्वित हुई।

      इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button