खेल

IND vs SA : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर   – Utkal Mail

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। एल्गर ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 84 टेस्ट खेले हैं । उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 5146 रन बनाये हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, एल्गर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे । पहला टेस्ट उनके शहर सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा । दूसरा केपटाउन में तीन से सात जनवरी के बीच होगा जहां उन्होंने पहला टेस्ट रन बनाया था। एल्गर ने आठ वनडे भी खेले हैं और आखिरी वनडे 2018 में खेला था। 

एल्गर ने कहा, बारह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में मैने कभी सोचा भी नहीं था। यह अद्भुत सफर रहा है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और भारत के खिलाफ यह श्रृंखला मेरी आखिरी होगी। मैंने इस खूबसूरत खेल से विदा लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा । यह मेरा पसंदीदा मैदान है जहां मैने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट रन बनाये थे और आखिरी भी वहीं बनाऊंगा।

कार्यभार प्रबंधन के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं शाहीन 
कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के लिये आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है। खुर्रम शहजाद को पसलियों में गंभीर चोट लगने के कारण पीसीबी की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रन से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें पदार्पण कर रहे खुर्रम ने पांच विकेट लिये लेकिन वह घायल हो गए । वह मेलबर्न (26 दिसंबर से) और सिडनी (तीन जनवरी से) में बाकी दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।  टीम के एक सूत्र ने बताया कि टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के कार्यभार में संतुलन चाहता है , खासकर अफरीदी के क्योंकि टी20 विश्व कप में छह महीने से भी कम समय रह गया है। सूत्र ने कहा, खुर्रम के कार्यभार को लेकर जिस तरह बोर्ड और प्रबंधन की आलोचना हो रही है, उससे सबक लेना जरूरी हैं । इसके अलावा शाहीन का खराब फॉर्म भी चिंता का सबब है। पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की सर्जरी के बाद अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं। 

ये भी पढ़ें : IND vs SA Test Series : विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button