यूक्रेनी बलों के हवाई हमले से क्रीमिया में नौसेना का पोत क्षतिग्रस्त: रूसी रक्षा मंत्रालय – Utkal Mail
कीव। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेनी बलों के हवाई हमले से क्रीमिया में रूसी नौसेना का एक पोत क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने कहा कि फियोदोसिया शहर में स्थित बंदरगाह पर खड़े पोत ‘नोवोचेरकास्क’ को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया गया। इसने कहा कि हमले के दौरान यूक्रेन के दो लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया।
पोत कितनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, इसकी तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। हालांकि, यूक्रेन के चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बंदरगाह क्षेत्र में भीषण आग लगी देखी जा सकती है।
यूक्रेनी वायु सेना के कमांडर मैकोला ओलेस्चुक ने तंज करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘रूसी सेना का बेड़ा और छोटा हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, रूसी लोग क्रीमिया छोड़ दें।’’ यूक्रेनी वायु सेना ने लड़ाकू विमानों को नुकसान के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें:- मुझे कोरोना है…लॉन्ग Covid होने की कितनी संभावना है?