भारत
कर्नाटक सरकार: मंत्री मधु बंगारप्पा की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे – Utkal Mail
तुमकुरु (कर्नाटक)। कर्नाटक सरकार में मंत्री मधु बंगारप्पा उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार तुमकुरु जिले के क्याथासंद्रा के पास एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालने वाले मधु बंगारप्पा बुधवार देर रात शिवमोग्गा से बेंगलुरु लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उसने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है तथा मंत्री दूसरी कार में सवार होकर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के 139 वें स्थापना दिवस पर फहराया झंडा, कहा- यह दिवस है राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रतीक