विदेश

VIDEO : जापान के एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच टक्कर, प्लेन में लगी भीषण आग, 379 यात्री थे सवार – Utkal Mail

टोक्यो। टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर मंगलवार को एक विमान में आग लग गई। स्थानीय टीवी की फुटेज में दिखाया गया कि जापान एयरलाइंस का एक विमान जब हवाईपट्टी पर था तो उसमें भीषण आग लग गई। इसके बाद विमान के पंखों के आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। बाद में तस्वीरों में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए।

 तत्काल यह जानकारी नहीं मिल पाई कि क्या हुआ था और क्या इस घटना में कोई हताहत हुआ है। एनएचके टीवी ने बताया कि विमान जेएएल की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं।

ये भी पढ़ें:- फाइटर-योद्धा से लेकर ‘वेलकम टू द जंगल’ तक…हिंदी सिने प्रेमियों को 2024 में इन फिल्मों की मिली सौगात 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button