ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, हरियाणा का कारोबारी गिरफ्तार – Utkal Mail

छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस और पटना उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के सोनहो टोल प्लाजा के समीप सघन वाहन जांच शुरू कर दिया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राजस्थान नम्बर की ट्रक की जब तलाशी ली गई तो 7107 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही कारोबारी हरियाणा के सोनीपत जिले के खरपोदा थाना क्षेत्र के गौरर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में नये उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कारोबारी काो जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन ने पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलों को किया खारिज, कहा- भाजपा की ‘दिमागी उपज’